Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुडुचेरी में H3N2 फ्लू के कारण 16 से 26 मार्च तक स्कूलों में छुट्‍टी

हमें फॉलो करें पुडुचेरी में H3N2 फ्लू के कारण 16 से 26 मार्च तक स्कूलों में छुट्‍टी
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:01 IST)
पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सरकार ने एच3एन2 (H3N2) इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बुधवार को 16 से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।
 
विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लुएंजा के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी 4 क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा।
 
शून्य काल के दौरान विधानसभा में गृहमंत्री और शिक्षामंत्री ए. नम्माशिवयम ने कहा कि बच्चों में इन्फ्लूएंजा के प्रसार को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
 
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 11 मार्च को कहा था कि पुडुचेरी में 4 मार्च तक वायरल एच3एन2 की तरह या उससे संबंधित 79 मामले सामने आए हैं। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद से ED ऑफिस, विपक्षी सांसदों का मार्च विजय चौक पर रोका