Haryana Violence : हिंसा के बाद बड़ा एक्‍शन, नूंह के SP सिंगला और उपायुक्त पंवार का तबादला

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (00:56 IST)
Haryana Violence Case : हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला और उपायुक्त प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया गया है। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे।
 
एक आधिकारिक आदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवी एसएन प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
 
राज्य में शुक्रवार को जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र बिजारनिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा इससे पहले भी नूंह में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
ALSO READ: कौन है नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड? क्या कहा एसपी ने...
बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के वास्ते बतौर विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे। आधिकारिक आदेश के मुताबिक बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
ALSO READ: नूंह में बड़ा एक्शन, अब रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
आदेश में कहा गया है कि नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत पंवार का तबादला मत्स्य पालन विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। इसके अलावा, पंवार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और रोहतक नगर निगम के आयुक्त भी होंगे।
 
आदेश में कहा गया है कि धीरेंद्र खड़गटा का तबादला कर उन्हें नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खड़गटा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More