Haryana Violence : हिंसा के बाद बड़ा एक्‍शन, नूंह के SP सिंगला और उपायुक्त पंवार का तबादला

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (00:56 IST)
Haryana Violence Case : हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला और उपायुक्त प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया गया है। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे।
 
एक आधिकारिक आदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवी एसएन प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
 
राज्य में शुक्रवार को जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र बिजारनिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा इससे पहले भी नूंह में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
ALSO READ: कौन है नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड? क्या कहा एसपी ने...
बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के वास्ते बतौर विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे। आधिकारिक आदेश के मुताबिक बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
ALSO READ: नूंह में बड़ा एक्शन, अब रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
आदेश में कहा गया है कि नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत पंवार का तबादला मत्स्य पालन विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। इसके अलावा, पंवार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और रोहतक नगर निगम के आयुक्त भी होंगे।
 
आदेश में कहा गया है कि धीरेंद्र खड़गटा का तबादला कर उन्हें नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खड़गटा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More