अस्पताल के आईसीयू में युवती से गैंगरेप, कंपाउंडर समेत 3 पर केस

Webdunia
रविवार, 4 नवंबर 2018 (12:51 IST)
बरेली। उत्तर प्रदेश बरेली के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किशोरी ने अस्पताल के कर्मचारियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कंपाउंडर समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भमोरा क्षेत्र में जहरीले कीड़े के काटने के बाद 17 वर्षीय किशोरी को गत सोमवार की शाम बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
 
शुक्रवार सुबह उसकी हालत में सुधार होने पर उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। किशोरी ने मंगलवार रात कंपाउंडर पर कुछ लड़कों की मदद से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद शनिवार देर रात सुभाषनगर थाने में  कंपाउंडर सुनील शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने किशोरी के कपड़े जांच के लिए कब्जे में ले लिए और जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। किशोरी के मेडिकल की रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना के बाद शनिवार को किशोरी ने अस्पताल में इलाज कराने से मना कर दिया।
 
दूसरी ओर अस्पताल अस्पताल प्रबंधन का कहना है हर बेड पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन जब पुलिस ने आईसीयू के कैमरे की फुटेज लेनी चाही तो पता चला कि कैमरे खराब हैं। पुलिस को सिर्फ अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ही मिल सकी है। पुलिस का कहना है किशोरी और उसका पिता के बयान अलग-अलग हैं। उस वार्ड में अन्य कई मरीज भर्ती थे और उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।
 
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किशोरी के उपचार का 21,900 रुपए के बिल में से नौ हजार भुगतान किया गया। अस्पताल प्रबंधन का किशोरी के पिता पर आरोप है बिल कम करने का दबाव बनाने के लिए बलात्कार का आरोप लगाया गया है।
 
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकेश जौहरी का कहना है कि हमें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More