Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेन्नई में छात्रों ने विश्वविद्यालय में लगाई आग

हमें फॉलो करें चेन्नई में छात्रों ने विश्वविद्यालय में लगाई आग
चेन्नई , गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (15:18 IST)
चेन्नई से वेबदुनिया प्रतिनिधि
चेन्नई के सत्यभामा विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) में बुधवार देर रात एक छात्रा की आत्महत्या से नाराज छात्रों ने जमकर आगजनी और तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतका परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ी गई थी।
 
छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र भडक़ उठे और विश्वविद्यालय में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी और फर्नीचर में आग लगा दी। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।
 
 विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार सत्याभामा विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान प्रथम वर्ष की छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद वह अपने हॉस्टल पहुंची और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
 
वह मूलत: हैदराबाद की रहने वाली थी। उसकी पहचान रागामोनिका के रूप में की गई है। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
इस घटना के खबर जैसे ही छात्रों को मिली वे हिंसक हो गए। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय  को घेर लिया और हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने फर्नीचर में आग लगा दी और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। 
 
छात्रों को आरोप है कि छात्रा को नकल करते पकडऩे के बाद प्रताड़ित किया गया था। जिसके परेशान हो कर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात कांग्रेस के नाराज नेताओं को मनाएगी चौकड़ी