Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अनोखी शादी, पिता ने बेटी को दहेज में दिया बुलडोजर, बोले- कार देते तो...

हमें फॉलो करें Bulldozer
, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (18:21 IST)
आपने बेटी को दहेज में मोटरसाइकल और कार देने के बहुत से किस्‍से सुने होंगे, लेकिन उत्‍तर प्रदेश में बुलडोजर के बढ़ते चलन के बीच अब एक पिता ने अपनी बेटी को दहेज में बुलडोजर देकर सबको चौंका दिया, जिससे यह अनोखी शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पिता का कहना है कि अगर वे बेटी को कोई महंगी कार देते तो वो घर में खड़ी रहती या कभी-कभार उपयोग में आती, लेकिन बेटी को नौकरी नहीं मिली तो बुलडोजर से रोजगार जरूर मिलेगा।

खबरों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी रिटायर्ड सैनिक परशुराम प्रजापति ने अपनी बेटी नेहा की शादी नेवी में कार्यरत सौखर गांव निवासी योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति से तय की। शादी में पिता ने अपनी बेटी को दहेज के रूप में बुलडोजर भेंट किया।

एक पिता द्वारा अपनी बेटी को दहेज में बुलडोजर दिए जाने का यह अनोखा और पहला मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुल्हन बनी नेहा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। पिता का कहना है कि अगर वे अपनी बेटी को कोई महंगी कार भेंट करते तो वो घर में खड़ी रहती या कभी-कभार उपयोग में आती, लेकिन बेटी को नौकरी नहीं मिली तो बुलडोजर से रोजगार जरूर मिलेगा।

शादी की रस्मों के दौरान ससुर ने अपने दामाद को सैकड़ों बारातियों और जनातियों की भीड़ में बुलडोजर की चाबी सौंपी। इस बीच शादी में बुलडोजर दिए जाने की खबर लगते ही कई लोग शादी समारोह को देखने के लिए जमा हो गए। प्रदेश में बुलडोजर चर्चित है, इसलिए लोग इसे बाबा यानी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बुलडोजर भी कहने लगे हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह के सामने BSF अफसरों पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, इस मुद्दे पर हुई बहस