Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भोपाल में अनोखी दावत, बेटी के जन्मदिन पर खिलाईं 1 लाख से ज्‍यादा पानीपुरी मुफ्त

हमें फॉलो करें भोपाल में अनोखी दावत, बेटी के जन्मदिन पर खिलाईं 1 लाख से ज्‍यादा पानीपुरी मुफ्त
, गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (16:57 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पानीपुरी बेचने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर शहर के लोगों को एक लाख एक हजार पानीपुरी नि:शुल्क खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गुप्ता की बेटी 'अनोखी' को शुभकामनाएं दीं।

भोपाल के कोलार इलाके में गुप्ता पानीपुरी भंडार के नाम से रेहड़ी लगाने वाले अंचल गुप्ता ने एक साल पहले भी अपनी बिटिया ‘अनोखी’ के जन्म के मौके पर लोगों को 50 हजार पानीपुरी नि:शुल्क खिलाई थीं। गुप्ता ने बेटी की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को लोगों को बेटी है तो कल है का संदेश देते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लोगों को दिनभर मुफ्त में एक लाख पानीपुरी खिलाईं।

इसके लिए उन्होंने कोलार क्षेत्र के बंजारी मैदान में 50 मीटर लंबे टेंट में 21 स्टॉल लगाए और पानीपुरी खिलाने के लिए 25 लड़कों को दिहाड़ी पर लगाया। आयोजन स्थल पर ‘बेटी वरदान है’, ‘बेटी बचाओ’, ‘बेटी पढ़ाओ’ के बैनर लगे थे। तीन वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय बेटी के पिता गुप्ता ने बताया कि पानीपुरी का ठेला लगाकर वह महीने में 15 से 20 हजार रुपए कमा लेते हैं।

गुप्ता ने गुरुवार को बताया, बेटी का जन्म मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से एक बेटी चाहता था। दो साल पहले मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। भगवान ने पिछले साल 17 अगस्त को मुझे आशीर्वाद के तौर पर बेटी दी है।

पानीपुरी खिलाने में कितना खर्च आया के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका हिसाब नहीं लगाया। गुप्ता ने कहा, पिछले साल बेटी हुई तो 50 हजार पानीपुरी मुफ्त खिलाई थीं। पानीपुरी खिलाना कोई बड़ी बात नहीं है। सिर्फ समाज को बेटी बचाने का संदेश देना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गुप्ता की बेटी ‘अनोखी’ को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, सदा सुखी और आनंदित रहो। गुप्ता ने बताया कि कई लोगों ने उनकी बेटी को उपहार भी दिए। क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा भी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने गुप्ता दंपति के इस अनूठे आयोजन की सराहना की।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

HImachal: इस साल मानसूनी सीजन में 205 लोगों की गई जान, 7 लापता