बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 1 ग्रामीण की मौत हो गई है तथा 1 अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 1 ग्रामीण की मौत हो गई है तथा अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोदकपाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के जवानों को इस क्षेत्र के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओटकलपाड़ा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल की तलाशी ले रहे थे तब उन्होंने वहां 2 घायल ग्रामीणों को देखा। बाद में उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत ग्रामीण की पहचान पुसगुड़ी गांव निवासी दुब्बक अन्ना तथा घायल ग्रामीण की पहचान यालम धरमैया के रूप में हुई है। यालम का इलाज किया जा रहा है। (भाषा)