माता-पिता ने कर्ज लेकर किया बेटी का अंतिम संस्कार, जानिए दिल्ली से कैसे बुलंदशहर भागा दरिंदा

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (10:20 IST)
Delhi Murder case : दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में सिरफिरे आशिक ने जिस नाबालिग लड़की की हत्या कर दी, उसके माता पिता बेहद गरीब है। उनके पास बेटी के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। उन्होंने कर्ज लेकर अपनी बेटी को अंतिम विदाई दी।
 
मीडिया खबरों में पीड़ित पिता के हवाले से दावा किया गया कि उनके पास अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। श्मसान में 3500 रुपए मांगे गए लेकिन किसी तरह 3000 रुपए पर बात बनी। यह 3000 रुपए भी उन्होंने आस-पड़ोस और अपने रिश्तेदारों से कर्ज के तौर पर लिए थे।

बेटी की निर्मम हत्या के बाद पिता ने कहा कि बेटी ने हाल में 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी और वह वकील बनना चाहती थी। पिता ने कहा कि उन्हें आरोपी के बारे में या कोई उनकी बेटी को परेशान कर रहा है, इस बारे में कुछ नहीं पता था। बेटी ने हमें अपने दोस्तों के बारे में बताया था, लेकिन साहिल के बारे में कभी नहीं बताया।

उसकी मां ने चिता की ओर बेबसी से देखते हुए कहा, 'हमने रात का भोजन किया और सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी दोस्त ने रविवार रात करीब नौ बजे हमारा दरवाजा खटखटाया। उसने हमें बताया कि किसी ने हमारी बेटी की हत्या कर दी है। हम घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी बेटी को खून से लथपथ पाया।’
 
उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल में एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि वह घटनास्थल पर था और उसने हमारी बेटी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला किया था।
 
इस बीच पुलिस आज आरोपी साहिल को कोर्ट में पेश करेगी। कहा जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी रिठाला भाग गया था। वहां उसने हथियार छिपाया और 2 बसें बदलकर बुलंदशहर अपनी बुआ के घर पहुंचा। पुलिस ने उसे यही से गिरफ्तार किया।
 
उल्लेखनीय है कि इस दरिंदे ने सड़क पर 16 वर्षीय लड़की की बेहद निर्ममता से हत्या कर दी। इस दौरान उसने चाकू से लड़की पर 34 वार किए। जमीन पर गिरने के बाद उसने लड़की को 5 बार लात मारी और पत्थर उठाकर 6 बार सिर पर मारा। लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, साहिल की लड़की से पहले से दोस्ती थी। लेकिन उसकी हरकतों की वजह से उससे बात करना बंद कर दिया और दूसरे लड़के प्रवीण से दोस्ती कर ली। उसने अपने हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवा रखा था।
 
कहा जा रहा है कि रविवार को लड़की को अपनी एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर जाना था। वह अपनी एक अन्य दोस्त का इंतजार कर रही थी तभी आरोपी आया और चाकू मारकर मासूम की हत्या कर दी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

आधी रात को Earthquake से कांपी तिब्बत की धरती, यूपी-बिहार में घरों से भागे लोग

Weather Update: बारिश के बाद अब उमस सताएगी, दिल्ली एनसीआर में चलेंगी धूलभरी हवाएं, Monsoon के दिखने लगे शुरुआती संकेत

22000 करोड़ के स्पेस सर्विलांस सिस्टम से भारत ऐसे बढ़ाएगा अपनी जासूसी ताकत

पाकिस्तान को आया होश, बॉर्डर पर बीती रात रही शांति, कोई गोलाबारी नहीं

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

अगला लेख
More