हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने खाड़ी के देशों के उम्रदराज लोगों के साथ ‘कॉंट्रैक्ट मैरिज’ की आड़ लें कमउम्र लड़कियों की तस्करी के मामले में एक मुख्य काजी समेत दो स्थानीय लोगों के साथ तीन और ओमानी नागरिकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) वी. सत्यनारायण ने यहां बताया कि 70 साल के ओमानी नागरिक अल शयादी सुलेमान ने पुलिस के सामने दावा किया था कि वह अपने इलाज के लिए हैदराबाद आया है, लेकिन पता चला कि वास्तव में वह अपनी शादी के लिए आया था और वह कमउम्र लड़कियों की तलाश में है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ओमान का एक बिचौलिया शादी कराने के लिए सुलेमान को हैदराबाद लाया था। यह जांच चल रही है कि ओमानी बिचौलिए ने किन और लड़कियों को फांसा और उनकी तस्करी ओमान तथा खाड़ी के अन्य देशों में की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तीसरा ओमानी नागरिक अल अवदी यासिर ने हैदराबादी महिला से शादी की। वह 75 साल के एक ओमानी नागरिक अब्दुल्ला मुबारक को उसकी शादी कराने लाया था। 75 साल के मुबारक की आंखें जवाब दे रही हैं और वह पहले से ही 10 शादियां कर चुका है।
सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस ने तीन ओमानी नागरिकों के साथ काजी अली अब्दुल्ला रिफाई को भी गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर बिचौलियों के अपने नेटवर्क के मार्फत विदेशियों को लड़कियां मुहैया कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति नायाब इब्राहीम को भी गिरफ्तार किया। इब्राहीम अरब नागरिकों की शादी कराने में रिफाई की मदद करता था।
उन्होंने बताया कि तीनों ओमानी नागरिक रिफाई के साथ संपर्क में थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दो ओमानी नागरिकों- अब्दुल्ला मुबारक और अल शेयादी सुलेमान के बेटे अल शयादी सुलेमान खामिस मोहम्मद को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की है क्योंकि उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले।
एक अधिकारी ने बताया कि मुबारक ओमान में इमाम के रूप में काम करता है। वह गुर्दे का रोगी है और हफ्ते में तीन दिन उसका डाइलासिस होता है। (भाषा)