Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यदि 1 प्रतिशत व्यक्ति नेत्रदान कर दें तो देश से अंधत्व मिट जाएगा : डॉ. भार्गव

हमें फॉलो करें यदि 1 प्रतिशत व्यक्ति नेत्रदान कर दें तो देश से अंधत्व मिट जाएगा : डॉ. भार्गव
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (14:50 IST)
रीवा। 'हमारी सनातन संस्कृति में दान की परंपरा रही है। रक्तदान, नेत्रदान और देहदान असाधारण कार्य हैं। इनका दान करने वाले समाज की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं। यदि 1 प्रतिशत व्यक्ति नेत्रदान कर दें तो पूरे देश से अंधत्व मिट जाएगा। विभिन्न कारणों से 10 हजार में से 9 बच्चे नेत्र रोगों से पीड़ित होते हैं। समय पर उपचार सुविधा मिलने से इनका जीवन रोशन हो सकता है। इसके लिए नेत्रदान तथा अन्य सुविधाएं आवश्यक हैं।' यह बात रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव ने कही। 
 
डॉ. अशोक भार्गव श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विभाग द्वारा पुरा विद्यार्थियों एवं नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे पास सुंदर दृष्टि और व्यापक चेतना है। नेत्र चिकित्सक तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्र रोगियों के आंखों में रोशनी लाकर सबसे बड़ी समाज सेवा कर रहे हैं। जो देख नहीं पा रहा है, उसे इस सुंदर संसार को देखने के लिए दृष्टि मिलना सबसे बड़ी सौगात है। 
 
डॉ. भार्गव ने कहा कि नेत्र रोगों से बचाव तथा नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। व्यापक चेतना तथा जागरूकता के अभाव एवं अंधविश्वासों के कारण लोग नेत्रदान नहीं कर पाते हैं। नेत्रदान कैसे करें, इसके लिए किससे संपर्क करें तथा सुरक्षित नेत्रदान कैसे होता है इसकी जानकारी का लोगों में अभाव है, इसलिए चाहकर भी कई लोग नेत्रदान नहीं कर पाते हैं। 
        
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मिथ्या धारणाओं को मिटाने के लिए जन चेतना लाना आवश्यक है। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। सभी नेत्र विशेषज्ञ भी समाज को जागरूक करने में योगदान दें। नेत्र विशेषज्ञों के ज्ञान और कुशलता से कई व्यक्तियों को देखने का सुख मिला है। आंखें अपने रूप में हजारों रंग लेकर चलती हैं। इसे सुरक्षित रखने में नेत्र चिकित्सकों का योगदान अनूठा है। 
webdunia
चन्द्रलोक होटल रीवा में आयोजित इस सम्मेलन के आयोजन के लिए डॉक्टरों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलनों से ज्ञान को सम्मान और नवीन ज्ञान को नई दृष्टि मिलती है। समारोह में मेडिकल कॉलेज के डीन पीसी द्विवेदी नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रीवा से मेरा 47 वर्षों का नाता है। मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग को डॉ. एससी जैन तथा डॉ. श्रीवास्तव के ज्ञान और कुशल नेतृत्व ने असाधारण बनाया है। आज नेत्र विभाग सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। 
 
उन्होंने नेत्र विभाग के विभागाध्यक्षों तथा इससे शिक्षा प्राप्त करने वाले नेत्र विशेषज्ञों की उपलब्धियों की चर्चा की। समारोह में ग्वालियर मेडिकल कालेज के प्रोफेसर यूएस तिवारी तथा सेवानिवृत्त अधीक्षक डॉ. सीबी शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज एवं नेत्र विभाग की उपलब्धियों की चर्चा की। 
 
सतगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के संचालक डॉ. वीके जैन ने कहा कि मेरा जन्म सतना में, शिक्षा मेडिकल कॉलेज रीवा में तथा कर्मभूमि चित्रकूट है। भगवान यदि अगला जन्म देता है तो फिर मुझे सतना में जन्म, रीवा में शिक्षा और चित्रकूट में सेवा का अवसर मिले। इस कार्यक्रम में डॉ. एससी जैन, अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार तथा प्रोफेसर यूएस तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत नेत्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीमा पर तनाव, दिलों में जुड़ाव, भारत-पाक लड़कियों ने किया समलैंगिक विवाह