हैदराबाद। हैदराबाद के एक फास्टफूड केंद्र पर ग्राहक को दिए गए शीतल पेय पदार्थ में कथित रूप से जिंदा तिलचट्टा मिलने के बाद उसके प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राहक को 16 मई को शीतल पेय पदार्थ में तिलचट्टा मिला था लेकिन फास्टफूड केंद्र की प्रभारी महिला ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और कथित रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसने तिलचट्टा का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया। (भाषा)