सिद्धारमैया के आवास के बाहर और पैतृक गांव में जश्न का माहौल

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (13:13 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय होने की खबर आने के बाद गुरुवार को सुबह से ही यहां सिद्धारमैया के आवास और मैसूरु जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। सिद्धारमैया 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस खबर से उत्साहित होकर उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी की।

सिद्धारमैया के पैतृक गांव सिद्धरमनहुंडी के निवासी यह जानकर बुधवार से ही जश्न मना रहे हैं कि उनके नेता एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। ग्रामीणों ने खुशी में पटाखे छोड़े, सिद्धारमैया के पक्ष में नारे लगाए और मिठाइयां बांटी।

उनके भाई सिद्धे गौड़ा को विश्वास था कि सिद्धारमैया को शीर्ष पद के लिए चुना जाएगा। सिद्धे गौड़ा ने बुधवार को सिद्धरमनहुंडी में कहा, सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने की गारंटी है। उन्होंने लोगों के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने गरीब लोगों को मुफ्त चावल देने के लिए ‘अन्ना भाग्य’ योजना शुरू की थी।

इस बीच, शहर के कांटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यहां निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता के आवास के पास, स्टेडियम के आसपास तथा समारोह स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राज्य में सरकार बनाने को लेकर कई दौर की बातचीत हुई और आम सहमति पर पहुंचने के बाद कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे।

पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख शिवकुमार ने गुरुवार शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। फैसले की घोषणा उसी बैठक में की जाएगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख ने पत्र लिखकर शाम सात बजे क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में नवनिर्वाचित विधायकों, विधान पार्षदों (एमएलसी) और सांसदों से बैठक में शामिल होने को कहा है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

अगला लेख
More