नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पर भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत ने कांग्रेस की अंजू लुंठी पर बढ़त बना ली है।
बंगाल की कालीगंज, खड़गपुर और करीमपुर विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ था। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर भी इसी दिन वोट डाले गए थे। चारों ही जगह सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। इन सीटों के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे।
पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर 75.34 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में 47 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई।
विधानसभा की तीन सीटों - खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।
खड़गपुर सदर और करीमपुर विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों क्रमश: दिलीप घोष (भाजपा) और महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा चुनाव लड़ उसमें जीत हासिल की थी, जिसके बाद ये सीटें खाली हो गईं थी। वहीं कालियागंज की सीट कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद रिक्त हो गई थी।