गोवा में बॉलीवुड अभिनेता कर रहा था रेव पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर 23 लोगों को किया गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (07:51 IST)
पणजी। पुलिस ने उत्तरी गोवा के वागाटोर गांव में बॉलीवुड अभिनेता कपिल झावेरी के विला में चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा और अभिनेता तथा 3 विदेशी महिलाओं समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि शनिवार रात को अंजुना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वागाटोर गांव में एक विला में पार्टी चल रही थी। वहां से 9 लाख रुपए से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। 
 
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) शोभित सक्सेना ने कहा कि झावेरी और 3 विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया जिनमें 2 महिलाएं रूस की हैं और एक महिला चेक गणराज्य की है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
सक्सेना ने कहा कि झावेरी ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है और वर्तमान में गोवा में रहते हैं। उनकी कुछ फिल्मों में 'दिल परदेसी हो गया' और 'इश्क विश्क' शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी में मौजूद 19 अन्य लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से ज्यादातर घरेलू पर्यटक थे, जो छुट्टियां मनाने के लिए तटीय राज्य आए थे।
 
गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा ने एक ट्वीट में कहा कि जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मादक पदार्थ के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने अंजुना में देर रात पार्टी का भंडाफोड़ किया। 3 विदेशियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 9 लाख रुपए से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया।
 
सिओलिम निर्वाचन क्षेत्र से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पल्येकर ने दावा किया कि तटीय इलाके में रेव पार्टियां धड़ल्ले से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय थानों को रिश्वत दी जाती है। पल्येकर ने फेसबुक पर लिखा कि वक्त आ गया है कि निरीक्षक सहित अंजुना पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से बदला जाए।
 
उन्होंने कहा कि राज्य को पूर्णकालिक गृहमंत्री की आवश्यकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री सावंत का पूरा ध्यान खनन परिवहन पर है। लोबो (भाजपा विधायक माइकल लोबो) गृहमंत्री के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More