कोरोनावायरस Live Updates : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 488 नए मामले सामने आए

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (16:20 IST)
जिनेवा। दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 2.18 करोड़ से ज्यादा मामले हो चुके हैं जबकि 7 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस खतरनाक वायरस से जा चुकी है। कोरोनावायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 1 करोड़ 45 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट 
 
 

04:03 PM, 17th Aug
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,213 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि बीती रात सात और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 6,175 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,69,087 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 771 रोगियों की हालत नाजुक है।

03:23 PM, 17th Aug
पुडुचेरी में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति समेत 4 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 114 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम के राव ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 302 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 8,029 हो गई है। उन्होंने कहा कि अब भी 3,288 लोगों का उपचार चल रहा है। 4,627 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

01:21 PM, 17th Aug
अरुणाचल प्रदेश में 14 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,701 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

01:20 PM, 17th Aug
ओडिशा में कोविड-19 के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,294 हो गई। राज्य में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई है।

09:37 AM, 17th Aug
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुार देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 है, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले 19,19,843 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा जानकारी के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। रविवार को कुल 7 लाख 31 हजार 697 लोगों की टेस्टिंग हुई।

09:17 AM, 17th Aug
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास का निधन हो गया है। दास कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाज सॉल्टलेक के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी। टीएमसी ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।

08:07 AM, 17th Aug
इराक में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,348 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176,931 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां जारी बयान में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंशिक कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 19,278 लोगों परीक्षण किया गया। देश में अब तक 1,282,928 लेागों का परीक्षण किया जा चुका है।
 

08:06 AM, 17th Aug
ब्राजील में 1 दिन में 23,101 नए मामले, 620 मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के 23,101 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि इसी अवधि 620 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनत आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23,101 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,340,197 हो गई है। इसी अवधि में 620 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 107,852 हो गई है। एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 41,576 सामने आए थे और 709 लोगों के पुष्टि हुई थी। महामारी की शुरुआत से अब तक 24.3 लाख से अधिक लोगों बीमारी ठीक हो चुके हैं।

07:48 AM, 17th Aug
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं। भारत में रविवार रात तक कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 26.41 लाख के पार पहुंच गई तथा 884 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51 हजार के करीब पहुंच गया है। 4 देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां अब तक 55.66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 36 हजार से ज्यादा नए केस आए और 522 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में 24 घंटे में 22 हजार मामले आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More