पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भीड़ में फंसी एंबुलेंस को रास्ता देने की बजाय उसे दूसरे रास्ते से जाने के लिए कह दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर रैली को बाधित करने का आरोप लगा दिया। घोष ने कहा तृणमूल कांग्रेस ने रैली में बाधा डालने के लिए यह रणनीति बनाई है।
वीडियो में दिखाई रहा है कि घोष यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यहां हजारों लोग बैठे हुए हैं, एंबुलेंस का रास्ता बदल दीजिए। वे (टीएमसी) जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। इस रैली को बाधित करने के लिए यह उनकी रणनीति है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी जहां नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैलियां कर रही है, टीएमसी इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर