निजामाबाद। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर राजनेता, मंत्री एक-दूसरे पर बयानबाजी भी कर रहे हैं। निजामाबाद से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।
धर्मपुरी अरविंद ने ओवैसी की दाढ़ी को लेकर भी अपशब्द कहे हैं। धर्मपुरी इससे पूर्व भी लगातार ओवैसी पर हमला बोलते रहे हैं। 27 दिसंबर को धर्मपुरी ने ओवैसी के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को सांप्रदायिक और असंवैधानिक करार देने पर पूछा था कि क्या वे पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए लड़ना चाहते हैं?
धर्मपुरी ने कहा कि मैं ओवैसी को क्रेन से उल्टा लटका कर उनकी दाढ़ी काट दूंगा। इतना ही नहीं, धर्मपुरी ने यह भी कहा कि ओवैसी की दाढ़ी को सम्मान देने के लिए उसे मुख्यमंत्री की दाढ़ी से चिपका दूंगा।
इससे पूर्व धर्मपुरी ने कहा था कि 'ओवैसी कहता है कि CAA सांप्रदायिक और असंवैधानिक है' ऐसे में वे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर सकते क्योंकि तेलंगाना नगरपालिका चुनावों से पहले निजामाबाद में आचार संहिता लागू है। मैंने जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग और पुलिस को पत्र लिखा है।
धर्मपुरी ने कहा कि ओवैसी देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं। क्या वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों के लिए लड़ना चाहते हैं। वे एक राष्ट्र विरोधी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।