Assam-Meghalaya border dispute : असम और मेघालय के बीच सीमा विवादों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए दोनों राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 2 मंत्रियों ने सोमवार को एक बैठक की और अगले महीने विवादित लांगपिह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों का संयुक्त दौरा करने का निर्णय लिया।
शिलांग से लगभग 100 किलोमीटर दूर लांगपिह असम के कामरूप जिले और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले के बीच स्थित है। असम और मेघालय के मंत्री चंद्र मोहन पटोवारी और पॉल लिंगदोह ने शिलांग में हुई बैठक में अपनी-अपनी क्षेत्रीय समितियों का नेतृत्व किया।
पटोवारी ने कहा, विवादित क्षेत्रों को अब सीमित कर दिया गया है और दोनों क्षेत्रीय समितियों के सदस्य दोनों राज्यों में विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद सितंबर के आखिर में चिह्नित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी हितधारकों की राय ली जाएगी और एक समाधान निकाला जाएगा।
लिंगदोह ने कहा, जिला परिषद के सदस्यों और दोनों राज्यों के उपायुक्तों को एक सूची तैयार करने और अगली बैठक में विशिष्ट नाम (उन गांवों के, जो समस्या-मुक्त हैं) पेश करने का निर्देश दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)