Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Kharge and Rahul: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खरगे और राहुल की असम कांग्रेस के साथ बैठक

हमें फॉलो करें Kharge and Rahul: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खरगे और राहुल की असम कांग्रेस के साथ बैठक
नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (18:12 IST)
Kharge and Rahul: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पार्टी की असम इकाई के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई।
 
पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव एवं असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद गौरव गोगोई, अब्दुल खालिक और कई अन्य नेता मौजूद थे।
 
बैठक के बाद खरगे ने ट्वीट किया कि असम में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हम संगठन को फिर से मजबूत कर रहे हैं। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और भाजपा के कुशासन और अक्षमता को उजागर करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने असम का निर्माण किया और राज्य में शांति, प्रगति और कल्याण सुनिश्चित किया। आज असम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ रणनीति बैठक में राज्य के सामने आने वाले कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम की कुल 14 सीट में से सिर्फ 3 जीतने में सफल रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

money laundering मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन तलब, ED ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया