No Confidence Motion : शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हनुमान चालीसा के कुछ अंश पढ़े। शिंदे ने हनुमान चालीसा उस समय पढ़ी जब एक विपक्षी सदस्य ने यह सवाल कर दिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा याद है। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए शिंदे ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रव़ादी कांग्रेस पार्टी के महा विकास आघाड़ी और इस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी। इस दौरान किसी विपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, 'क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?'
शिंदे ने तत्काल हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले लोग हैं, हिंदुत्व पर चलने वाले लोग हैं।
उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों को संप्रग नाम से शर्म आती है, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन कर दिया। 2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को जीत की हैट्रिक देने जा रही है।
शिंदे के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने कहा कि अभी एक सदस्य हिंदुत्व की बात कर रहे थे। हिंदू धर्म में भगोड़े नहीं होते। उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि हिंदू वह नहीं होता जो मंदिर की घंटी बजाता हो, हिंदू वह होता है जो आतंकवादियों को मार गिराने की बात करे।
Edited by : Nrapendra Gupta