Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अरुणाचल में सेना और पुलिस के बीच झड़प को लेकर सीतारमण और रिजिजू ने की समीक्षा

हमें फॉलो करें अरुणाचल में सेना और पुलिस के बीच झड़प को लेकर सीतारमण और रिजिजू ने की समीक्षा
, गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (10:59 IST)
बोमडिया। अरुणाचल प्रदेश के बोमडिया में सेना और पुलिस कर्मियों के बीच पिछले हफ्ते संघर्ष हो गया था जिसके बाद कल रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने पूरे मामले की समीक्षा की।
 
 
कुछ जवानों ने बोमडिया थाने में तोड़फोड़ की थी और पुलिस कर्मियों और आम लोगों पर हमला किया था। रिजिजू ने कहा, ‘सेना और पुलिसकर्मियों के बीच हुए टकराव पर रक्षामंत्री और मैंने गौर किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इसे सेना बनाम पुलिस और नागरिक प्रशासन की तरह नहीं लें।’
 
 
अरूणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रिजिजू ने कहा कि दो नवंबर को बोमडिया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का आपसी सहमति के जरिए सौहार्द से निपटाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सेना और पुलिस, दोनों ही अत्यंत ही समर्पण से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। एक घटना से महान संस्थानों की छवि को धूमिल करने नहीं दिया जा सकता है।'
 
 
सीतारमण और रिजिजू, दोनों ने ही विश्वास बहाली के उपायों के तौर पर नागरिक समाज के सदस्यों से भी मुलाकात की। सीतामरण भारत-चीन सरहद पर अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए अरूणाचल प्रदेश में थी। (एजेंसी)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटा में नौ गाय और दो सांडों की मौत