ओमिक्रॉन के डर से लद्दाख में सभी समारोह रद्द, लेकिन जम्मू कश्मीर में डर नहीं आयोजकों को

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (12:31 IST)
जम्मू। ओमिक्रॉन का मात्र 1 केस मिलने के बाद लद्दाख में जो सख्ती बरती जा रही है, उसके तहत आयोजित होने वाले सभी समारोहों को भी रद्द कर दिया गया है, पर जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। शायद समारोहों के आयोजकों को ओमिक्रॉन का कोई डर नहीं है तभी तो समारोह आयोजित हो रहे हैं और लोगों को न्योता भी दिया जा रहा है।

ALSO READ: ओमिक्रॉन के बाद नए वैरिएंट की चेतावनी! हिरणों से इंसानों में संक्रमण का खतरा!
 
दरअसल, कोरोनावायरस का बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट लद्दाख में भी पहुंच गया है। लेह जिले में बढ़ रहे संक्रमण और ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि के बाद प्रशासन ने विंटर टूरिज्म गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। लेह जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर विश्वविख्यात चादर ट्रैक, स्नो लैपर्ड साइटिंग एक्सपेडिशन समेत विंटर टूरिज्म से जुड़ीं अन्य गतिविधियों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

ALSO READ: ओमिक्रॉन : जानिए कारण, लक्षण, सावधानियां और बचाव के उपाय
 
आदेश में कहा गया है कि लेह जिले में ओमिक्रॉन मामला सामने आने के बाद एहतियातन यह पाबंदियां लगाई जा रही हैं, वहीं कारगिल जिले में भी प्रशासन ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं। जिले में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमण का 1 मामला मिलने पर भी क्षेत्र के 500 मीटर दायरे को बफर जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नजर नहीं आता था। गुलमर्ग और पहलगाम में अगर सैलानी 31 दिसंबर मनाने के लिए समारोहों में शिकरत करने को पहुंच रहे थे तो पत्नीटाप में विंटर कार्निवल में आने के लिए लोगों को न्योते दिए जा रहे हैं। क्रिसमिस पर प्रदेश में जुटी भीड़ को देखकर लगता था किसी को कोरोना का कोई डर नहीं है।
 
सच्चाई यह है कि जम्मू में 5 मामले ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं। कश्मीर में फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सिर्फ उपाय घोषित कर रही है, पर जमीनी हकीकत यह है कि भीड़ एकत्र होने पर कोई रोक नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख