मुंबई। वरिष्ठ NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। इसके साथ ही पवार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह सत्तारूढ़ भाजपा के साथ अपने करीबी विधायकों के एक गुट के साथ गठबंधन कर सकते हैं।
विपक्ष के नेता पवार ने कहा कि राकांपा में किसी तरह के मतभेद और उनके भाजपा से हाथ मिलाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी राकांपा के साथ हैं। मैं जब तक जीवित रहूंगा, राकांपा के लिए काम करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं हर मंगलवार और बुधवार को विधानभवन कार्यलय में आता हूं। इसका कोई गलत अर्थ मत निकालिए। मैंने 40 विधायकों के हस्ताक्षर भी नहीं लिए हैं।
अजीत पवार ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता संजय राउत को नसीहत देते हुए कहा कि उनके पक्ष की जो बातें हैं वो अपने मुखपत्र में लिखें… हमारी पार्टी में क्या हो रहा, क्या नहीं हो रहा, उसे लिखने की क्या जरूरत है।