बेंगलुरु। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रातभर हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में विमान सेवाएं बाधित हो गईं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों सहित कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए : बीआईएएल के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से रात 9 बजकर 35 मिनट से 10 बजकर 29 मिनट के बीच हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।
उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें चेन्नई भेजा : उन्होंने बताया कि गुरुवार को 13 घरेलू उड़ानें, 3 अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें और 1 अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें चेन्नई भेजा गया। तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जयनगर, नृपथुंगा नगर और आरआर नगर सहित शहर के कई इलाकों में कई पेड़ गिर गए।
कई दशक बाद बेंगलुरु में गर्मी के दिनों में इतनी तेज बारिश हुई है। लोगों को बारिश के कारण भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शहर में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में बेंगलुरु शहर में 14 मिमी बारिश हुई। विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta