Bhojshala: भोजशाला की खुदाई में निकले खंडित पाषाण स्तंभों के अवशेष, ASI सर्वे जारी
3 दीवारें आपस में जुड़ी हुई मिलीं
Bhojshala Dhar: धार के भोजशाला (Bhojshala) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे के 49वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान खुदाई में कुछ खंडित पाषाण स्तंभों के अवशेष मिले हैं। एएसआई द्वारा भोजशाला के बाहरी परिसर में दक्षिण व पश्चिम की दीवार के पास से मिट्टी हटाने का कार्य जारी रहा। यहां दोपहर बाद उत्तर दिशा में खुदाई शुरू की गई थी।
3 दीवारें आपस में जुड़ी हुई मिलीं : गुरुवार को भोजशाला के भीतरी भाग में 3 दीवारें आपस में जुड़ी हुई मिली थीं। इनमें 2 दीवारें पूर्व से पश्चिम व 1 दीवार उत्तर से दक्षिण की ओर जा रही है। गुरुवार को यहां 10 फीट तक खुदाई हुई। इतनी गहराई तक भी दीवार दिखाई दे रही है। इससे लग रहा है कि दीवार और भी अधिक गहराई तक हो सकती है। यह दीवार ईंटों की बनी हुई बताई जा रही है।
भूकंपरोधी दीवार के तौर पर बनाई गई होगी : माना जा रहा है यह भूकंपरोधी दीवार के तौर पर बनाई गई होगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गुरुवार सुबह 8 बजे एएसआई की टीम ने भोजशाला में प्रवेश किया। गर्भगृह में टीम द्वारा स्तंभों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई। इधर बाहरी परिसर में खुदाई जारी रही।
Edited by: Ravindra Gupta