यौन शोषण की शिकार 15 साल की नाबालिग ने यूट्यूब देख बच्ची को दिया जन्म, फिर मासूम का गला घोंटा

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2023 (11:28 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया और फिर खुद ही उसका गला घोंटकर मार दिया। जानकारी के मुताबिक यह लड़की यौन शोषण के चलते गर्भवती हो गई थी। लंबे समय से अपने घरवालों से गर्भवती होने की बात छिपा भी रही थी। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान हुई थी। अधिकारी ने कहा कि उसने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छिपाई थी कि उसे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। 
 
अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को गोपनीयता बनाए रखने के लिए घर पर प्रसव का विचार आया और वह यूट्यूब वीडियो देखने लगी। अधिकारी ने कहा कि 2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया।
 
जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

Supreme Court ने नासिक की दरगाह गिराने के नोटिस पर लगाई रोक, Bombay High Court से मांगी रिपोर्ट

Chhattisgarh: सुकमा में 33 और नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आदिवासियों पर अत्याचारों से निराश थे

वन प्रबंधन में औपनिवेशिक सोच से मुक्त होना जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

Madhya Pradesh : थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने की मुख्‍यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात

अगला लेख
More