UP Weather Update : उत्‍तर प्रदेश में छाया घना कोहरा, सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (18:34 IST)
Dense fog in Uttar Pradesh : प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए। कुछ इलाकों में तो दृश्यता 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना पड़ा।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेस सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना पड़ा। मुख्यमंत्री को 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जाना था।
 
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आज शाम या शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से अयोध्या जा सकते हैं। प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या में नए हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को तड़के सुबह से ही पूरे प्रदेश से घना कोहरा छाए रहने की सूचना है और कुछ इलाकों में तो दृश्यता 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई है।
 
अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है जिसमें दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ सकती है। उन्नाव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकल के टकराने से मोटरसाइकल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना घटित होना प्रतीत होता है।
 
सेहरामऊ थाना के एसएचओ कमल दुबे ने बताया कि बुधवार की रात एक ट्रक से मोटरसाइकल के टकरा जाने से मोटरसाइकल पर सवार गोविंद पाठक (31) और विवेकानंद (21) की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि घने कोहरे की वजह से ये दोनों ट्रक देख नहीं सके जिससे यह दुर्घटना हुई। जहां पाठक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं विवेकानंद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
एक अन्य घटना में गुरुवार तड़के पुलिस की जीप चला रहे आरक्षी दिनेश यादव का वाहन एक ट्रक से टकरा गया जिसमें यादव घायल हो गए। यह घटना पूर्वा पुलिस थाना अंतर्गत हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरक्षी दिनेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर पुलिस थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मिरानपुर पुलिस थाना के एसएचओ रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब नवीन (25) और उसका मित्र विनीत (24) मोटरसाइकल से अपने गांव मुकुलपुर लौट रहे थी। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
 
आजमगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन के कार से टकरा जाने की वजह से कार सवार पांच लोग घायल हो गए। अतरौलिया थाना के एसएचओ रवींद्र राय ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
घने कोहरे से प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक (बागपत) लोकेश राजपूत ने कहा, हमने घने कोहरे की वजह से बसों के परिचालन का समय बदला है। हादसों से बचने के लिए घने कोहरे में रात में बसों का परिचालन रोकने के आदेश भी जारी किए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने पिया गन्ने का रस, महिलाओं से की बात

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

अगला लेख
More