महाराष्ट्र : भिवंडी में ढही इमारत के मलबे से 2 और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2023 (17:27 IST)
Bhiwandi Building Collapsed : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में 2 मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से 2 और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी है। यह इमारत एक लोकप्रिय खाद्य उत्पाद कंपनी की थी। इमारत के मालिक पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी है।मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में 2 मंजिला इमारत शनिवार को अपराह्न करीब पौने 2 बजे ढह गई थी। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे जबकि ऊपरी मंजिल पर 4 परिवार रहते थे। रविवार तक मलबे से 6 शव निकाले गए थे।

भिवंडी के तहसीलदार आदिक पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के दलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार सुबह 6 बजे से सात बजे के बीच 2 और शव बरामद किए, जिनकी पहचान दिनेश तिवारी (34) तथा अशोक कुमार मिश्रा (32) के रूप में की गई है।

ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बचाव अभियान तथा मलबा हटाने का काम अभी जारी है। उन्होंने बताया कि यह इमारत एक लोकप्रिय खाद्य उत्पाद कंपनी की थी।

भिवंडी के उपमंडलीय अधिकारी अमित सनाप ने बताया कि बचावकर्ता बहुत सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि वे मलबे में किसी जीवित के फंसे होने की संभावना को भी ध्यान में रख रहे हैं और उन्हें यह भी सुनिश्चित करना है कि बचाव कार्य में इस्तेमाल की जा रही मशीनों से उन्हें नुकसान न पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सुबह बरामद हुए 2 शव पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

रविवार को सुनील पिसाल (38) नामक एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया था तथा भिवंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने रविवार को अपने जन्मदिन पर नया जीवन देने के लिए एनडीआरएफ तथा टीडीआरएफ का आभार व्यक्त किया।

एक निकाय अधिकारी के अनुसार, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और ऐसी आशंका है कि यह इमारत छत पर लगे एक मोबाइल टावर का भार सहन नहीं कर पाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार देर रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

रामदास अठावले बोले- PoK को वापस लिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं हुआ तो और युद्ध होंगे...

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

भारत की दृढ़ता का एक निर्णायक क्षण, दुश्मन के लिए चेतावनी है ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे : जयशंकर

अगला लेख