Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कश्मीर के बांदीपुरा से 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कश्मीर के बांदीपुरा से 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार
, रविवार, 8 मई 2022 (11:38 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकवादियों के पास से कई भारी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों के बांदीपुरा से श्रीनगर की तरफ बढ़ने की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को वुल्लर वेंटेज अरागम के पास एक जांच चौकी बनाई। पैदल यात्रियों और वाहनों की तलाशी लेते हुए दो संदिग्ध लोगों को एक कार में देखा गया, जिन्होंने नाके पर सुरक्षाकर्मियों को देखकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।
 
उन्होंने बताया कि कड़ी पूछताछ करने पर संदिग्ध लोगों ने जांच चौकी से भागने की कोशिश की और इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन पारे के रूप में की है और वे पुलवामा के हेरपुरा अचान के रहने वाले हैं।
 
दोनों आतंकवादियों से पूछताछ और वाहन की तलाशी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन के साथ 30 कारतूस, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन के साथ चार कारतूस समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
 
आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल वाहन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
 
पुलिस ने बताया कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी आतंकी मंसूबों के प्रति सहानुभूमि रखते हैं और वे अपने आकाओं द्वारा दिए गए काम के अनुसार लक्षित हमले करने को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित होते हैं। आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के बाद वे सामान्य जीवन जीने लगते हैं और अगला काम मिलने का इंतजार करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असानी की आहट, जानिए कैसे रखे जाते हैं चक्रवाती तूफानों के नाम?