21सोनितपुर। असम के मिसामरी में तेज बारिश से अचानक उफान पर आई नदी में एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ बह गई। 11 साल के उत्तम टाटी ने जैसे ही उन्हें डूबते देखा तो तुरंत महिला को बचाने का फैसला किया और साहस तथा सूझबूझ से 2 लोगों की जान बचा ली।
बहादुरी की मिसाल पेश करने वाला यह कारनामा उत्तम टाटी ने 7 जुलाई को अंजाम दिया। जिलाधिकारी लक्ष्य ज्योति दास ने बताया कि एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ नदी पार करने का प्रयास कर रही थी, तभी अचानक नदी में पानी बढ़ गया। दास ने कहा, महिला और बच्चों को डूबता देख उत्तम ताती ने नदी में छलांग लगा दी और महिला और उसके एक बच्चे को बचा लिया।
उत्तम के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए लक्ष्य ज्योति दास ने कहा कि बच्चे के इस साहसिक कारनामें को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिप्टी कमिश्नर से भी बात की है।