Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाइयों की सुरक्षा के लिए गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई स्मार्ट राखी

हमें फॉलो करें भाइयों की सुरक्षा के लिए गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई स्मार्ट राखी
, बुधवार, 10 अगस्त 2022 (12:20 IST)
गोरखपुर। रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम का पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु और सुरक्षा की कामना करती है जबकि भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देता और साथ में ही उपहार भी देता है। लेकिन गोरखपुर की छात्राओं ने इस रक्षाबंधन पर भाइयों को अनोखा उपहार दिया है। यह उपहार भाइयों की हिफाजत करेगा।
 
Rakshabandhan 2022: दरअसल, गोरखपुर में इजीनियरिंग की दो छात्राओं ने भाइयों के लिए स्मार्ट राखी बनाई है। इस राखी में लगे लगे डिवाइस में पांच मोबाइल नंबर दर्ज किए जा सकते हैं। घरवालों के नंबर के अलावा डॉक्टर, एंबुलेंस का नंबर दर्ज कर सकते हैं। अप्रिय घटना होने पर राखी में ऐसा बटन है जिससे दबाने कर जीपीएस के माध्यम से परिजनों के मोबाइल पर खतरे का मैसेज पहुंच जाएगा और साथ ही लोकेशन भी पहुंच जाएगी। इसमें ब्लूटूथ है। गाड़ी चलाने के दौरान ब्लूटूथ से अटैच किया जा सकता है। इसमें बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार चार्ज होने पर करीब 12 घंटे का बैकअप देगा।
 
गोरखपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) इंजीनियरिंग कॉलेज की कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा यादव और फार्मेसी की छात्रा विजया रानी ओझा ने मिलकर इस राखी को बनाया है। यह राखी भाई की कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ समाज को सुरक्षित रखने के लिए एक डिवाइस का काम भी करेगी। इस राखी का नाम स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी रखा है।
 
देखने में बहुत ही सुंदर इस राखी में कई तरह के सुरक्षा फीचर हैं, जो खतरे के समय बहुत ही उपयोगी साबित होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि इस नवाचार को जल्द से जल्द बाजार में लाया जाए। बताया जा रहा है कि इस राखी को बनाने में करीब 900 रुपये का खर्च आया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम योगी के प्रयासों का असर, काशी की गुलाबी मीनाकारी चाइनीज राखी को दे रही मात