Rakhi 2024 : रक्षाबंधन के नियम, उपाय और सावधानियां

Rakshabandhan 2024: राखी बांधते वक्त रखें ये सावधानियां और इस नियम का करें पालन

WD Feature Desk
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (14:34 IST)
Rakshabandhan 2024: श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 19 अगस्त 2024 सोमवार के दिन यह पर्व रहेगा। इस दिन सुबह भद्राकाल के साथ ही शाम को पंचक की शुरुआत होगी। भाई-बहन के इस पर्व पर विवाहित बहनों को घर बुलाकर उन्हें उपहार दिया जाता है। उनसे राखी बंधवाई जाती है और जिन बहनों का विवाह नहीं हुआ है उन्हें भी उपहार देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की जाती है। आओ जानते हैं कि रक्षा बंधन के नियम, उपाय और सावधानियां।ALSO READ: रक्षाबंधन पर लॉन्ग वीकेंड पर बहन के साथ घूमें ये खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन
 
रक्षाबंधन के नियम:-
ALSO READ: Raksha Bandhan Rakhi 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक दोनों का साया, बस यही समय बचा राखी बांधने का
रक्षाबंधन की सावधानियां:-
ALSO READ: Raksha Bandhan sweets: राखी स्पेशल मिठाई, अभी नोट करें रक्षाबंधन की 6 आसान रेसिपी
रक्षाबंधन के उपाय : 
 
1. श्रावण शुक्ल पूर्णिमा/ रक्षा बंधन पर बहुत ही दुर्लभ संयोग होता है। अत: इस दिन व्रत रख कर रक्षा बंधन मनाने से जीवन में कई गुना लाभ मिलता है।
 
2. राखी के दिन बहन को हर तरह से खुश रखने और मनपसंद उपहार देने से भाई के जीवन में खुशियां आती हैं।
 
3. एक दिन एकासन करने के उपरांत रक्षाबंधन वाले दिन शास्त्रीय विधि-विधान से राखी बांधते हैं। साथ ही पितृ-तर्पण और ऋषि-पूजन या ऋषि तर्पण भी किया जाता है। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद और सहयोग मिलता है, जिससे जीवन के हर संकट समाप्त होकर किस्मत बदलती है।
 
4. मान्यतानुसार यदि आपको लगता है कि आपके भाई को किसी की नजर लग गई है, तो इस दिन फिटकरी को अपने भाई के उपर से 7 बार वारकर उसे किसी चौराहे पर फेंक आएं अथवा चूल्हे की आग में जला दें। इससे हर तरह का नजर दोष दूर होता है।
 
5. जीवन से दरिद्रता दूर करने के लिए इस दिन अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और 1 रुपए का सिक्का ले लें। इसके बाद अपनी बहन को वस्त्र और मिठाई उपहार और रुपये दें और चरण छूकर उसका आशीर्वाद लें। दिए गए गुलाबी कपड़े में लिया गया सामान बांधकर उचित स्थान पर रखने घर की दरिद्रता दूर होकर भाग्य चमकता है।
 
6. यह भी कहा जाता हैं कि रक्षाबंधन के दिन हनुमान जी को राखी बांधने से वे भाई-बहनों के बीच पल रहे क्रोध को शांत करके उनमें आपसी प्रेम बढ़ाते हैं। साथ ही इस दिन श्री गणेश जी की पूजा करने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता है।
 
7. राखी या रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा पर मनाया जाता है और इस तिथि के देवता चंद्रमा है। अत: राखी पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मनुष्‍य का सभी जगहों पर आधिपत्य हो जाता है, यह मान्यता है। इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है अत: इस दिन पूजा-उपासना करने से चंद्रदोष से मुक्ति भी मिलती है। यह भी कहा जाता है कि यदि आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और दरिद्रता अधिक सता रही है तो इससे मुक्ति पाने और जीवन को सुखी बनाने के लिए सावन पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन का दिन एक सबसे अच्‍छा मौका है, जिससे की आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Chhath Puja katha: छठ पूजा की 4 पौराणिक कथाएं

शुक्र के धनु में गोचर से 4 राशियों को मिलेगा धनलाभ

कौन हैं छठी मैया? जानिए भगवान कार्तिकेय से क्या है संबंध?

छठी मैया के पूजन में मूली से लेकर कद्दू तक, जरूर शामिल की जाती हैं ये सब्जियां

महाभारत में कर्ण और कुंती ने की थी छठ पूजा, जानिए छठ पूजा का इतिहास और महत्व

सभी देखें

धर्म संसार

गुरु गोविंद सिंह जी की पुण्यतिथि, जानें 10 अनसुनी बातें

Chhath Puja Suryoday Time: छठ पूजा पर सूर्योदय और सूर्यास्त का समय क्या है?

Labh Pancham 2024: पांडव पंचमी आज, जानें लाभ, सौभाग्य और लक्ष्मी पंचमी के बारे में

Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा 06 नवंबर का दिन, जानें व्यापार, निवेश, रोमांस, नौकरी और सेहत

Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: 4 शुभ योग में मनाई जाएगी देव उठनी एकादशी, अक्षय पुण्य की होगी प्राप्ति

अगला लेख
More