Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IAS टीना डाबी का रविंद्र भाटी को झटका, रोहिड़ी महोत्सव से वापस ली मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें rohiri mahotsav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (10:26 IST)
Ravindra Bhati Rohiri Mahotsav : बाड़मेर से विधायक रविंद्र भाटी को उस समय बड़ा झटका लगा जब IAS टीना डाबी ने रोहिड़ी महोत्सव से 2 दिन पहले ही आयोजन की अनुमति वापस ले ली। यह कार्यक्रम भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्थित रोहिड़ी गांव में 12 जनवरी को होना था। रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान के चर्चित निर्दलीय विधायक है जबकि टीना डाबी की भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 
 
दरअसल रविंद्र भाटी 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर बाड़मेर के रोहिड़ी गांव में एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे। इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोक कलाकार और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे। 
 
रविंद्र भाटी और उनकी पूरी टीम पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी थी। पहले प्रशासन ने इस आयोजन को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब आयोजन से मात्र दो दिन पहले इस आयोजन की मंजूरी को वापस ले लिया है। इससे कार्यक्रम को लेकर संशय गहरा गया है।  
 
दरअसल रविंद्र भाटी के इस कार्यक्रम को पहले गडरा रोड़ उपखंड अधिकारी द्वारा अनुमति दे दी गई थी। लेकिन अब इस आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए अनुमति वाले आदेश को निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने CID, इंटेलिजेंस और बीएसएफ की रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति निरस्त की है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी गलतियां मुझसे भी होती हैं : मोदी