Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (18:25 IST)
Rajasthan Crime News : राजस्थान में कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में ‘आईआईटी-जेईई (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)’ की तैयारी कर रहे हरियाणा के 19 वर्षीय एक विद्यार्थी ने आत्महत्या कर ली। छात्रावास मालिक द्वारा छात्र के फांसी पर लटके होने की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। छात्र 2 साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। कोटा में 2025 में किसी विद्यार्थी के आत्महत्या कर लेने का पहला मामला है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि छात्रावास मालिक द्वारा छात्र के फांसी पर लटके होने की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज जाट (19) दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था और उसने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली।
सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस के अनुसार परिवार के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक नीरज राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में छात्रावास में रहता था। छात्रावास के एक कर्मी ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था।
कोटा में 2025 में किसी विद्यार्थी के आत्महत्या कर लेने का पहला मामला है। नीरज के पिता ने बताया, मेरा बच्चा ‘एलन कोचिंग’ में दो साल से ‘जेईई मेन’ की तैयारी कर रहा था। वह शुरू से ही इसी छात्रावास में रहता था। उसे कोई तनाव नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि छात्रावास के कमरे में पंखे में ‘हैंगिंग डिवाइस’ भी लगी हुई तो उनके बेटा फांसी पर कैसे लटका पाया गया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : पत्नी की लंबी बीमारी से था परेशान, महाभारतकालीन शिवलिंग को कर दिया क्षतिग्रस्त, उन्नाव की घटना