Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अस्पताल में चूहे ने काटा, कैंसर पीड़ित 10 साल के बच्चे की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अस्पताल में चूहे ने काटा, कैंसर पीड़ित 10 साल के बच्चे की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (12:23 IST)
Jaipur news in hindi : जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती 10 साल के बच्चे के पैर का अंगूठा चूहे ने कुतर दिया। बच्चे की बाद में मौत हो गई। बच्चे को इलाज के लिए यहां स्टेट कैंसर हास्पिटल में 11 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। राजस्थान सरकार ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
 
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं बल्कि सेप्टिसीमिया शॉक और उच्च संक्रमण के कारण हुई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा, "बच्चे को बुखार और निमोनिया भी था। शुक्रवार को उच्च संक्रमण, सेप्टिसीमिया शॉक के कारण उसकी मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है।
 
एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार भर्ती होने के कुछ समय बाद ही बच्चा रोने लगा। जब उसके परिजनों ने उसके ऊपर से कंबल हटाया तो देखा कि उसके एक पैर के अंगूठे से चूहे के काटने के कारण खून बह रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दी, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद पैर पर पट्टी बांध दी।
 
जसूजा ने बताया कि चूहे के काटने की सूचना मिलते ही उन्होंने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: हरियाणा पुलिस ने रोका किसानों का रास्ता, शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम