पीएम मोदी बोले, महाकुंभ एकता का महायज्ञ, इसमें हर तरह के भेदभाव की आहुति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (15:27 IST)
PM Modi in prayagraj : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा महाकुंभ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और यह एकता का महायज्ञ है। इसमें हर तरह के भेदभाव का आहुति दी जाती है। यहां संगम में डुबकी लगाने वाला हर भारतीय एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अद्भुत तस्वीर प्रस्तुत करता है।
 
उन्होंने कहा कि महाकुंभ से सामाजिक मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। कुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है। महाकुंभ की तैयारियों के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है, प्रयागराज शहर के सैनिटेशन और वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों, कस्बों, शहरों से लोग प्रयागराज की ओर निकल पड़ते हैं। सामुहिकता की ऐसी शक्ति, ऐसा समागम शायद ही कहीं ओर देखने को मिले। यहां आकर संत-महंत, ऋषि-मुनि, ज्ञानी-विद्वान, सामान्य मानवी सब एक हो जाते हैं, सब एक साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाते हैं। यहां जातियों का भेद खत्म हो जाता है, सम्प्रदायों का टकराव मिट जाता है। करोड़ों लोग एक ध्येय, एक विचार से जुड़ जाते हैं। 
 
प्रधानमंत्री ने 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की 167 प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
 
उन्होंने कहा कि भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट की भी शुरुआत की। कृत्रिम बुद्धमत्ता (एआई) पर आधारित यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरूआत की।
 
 
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने अक्षय वट वृक्ष स्‍थल पर पूजा की। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की। फिर उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2025 का प्रारंभ कब होगा, घट स्थापना का क्या है मुहूर्त?

Ramadan 2025 : रमजान माह के बारे में, जानें महत्व और नियम

होलाष्टक का क्या है महत्व, क्यों नहीं करते हैं कोई मांगलिक कार्य?

फुलेरा दूज कब है, क्यों मनाते हैं ये त्योहार?

मार्च माह 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहार

सभी देखें

नवीनतम

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कितनी ट्रेनों का हुआ संचालन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब

महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग, समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग एक हुए

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में कुल कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, CM योगी ने बताया आंकड़ा

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के 10 रोचक तथ्य

महाकुंभ में क्यों रस्सियां, गांठ और घुंघरू बांधकर चल रहे श्रद्धालु?

More