योगी बोले, यूपी के 40 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Webdunia
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (14:34 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे दो दिवसीय 'इन्वेस्टर्स समिट' में दुनिया की जानी मानी कारोबारी हस्तियों की मौजूदगी से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि समिट से निवेश बढ़ेगा और राज्य के 40 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
 
योगी ने यहां यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर समृद्ध राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास की राह पर सरपट दौडऩे को तैयार है। इस समिट से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और आने वाले तीन सालों में करीब 40 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा में चार लाख 28 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इत्तेफाक है कि समिट में इतनी ही रकम के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। उनका कहना था कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है इसके लिए सुशासन चाहिए। 
 
योगी ने कहा कि सरकार ने कई सेक्टर तैयार किए हैं, जिसमें फिल्म, टेलीविजन, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक सामानों का उत्पादन होना है। विकास के लिये सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा अच्छा माहौल होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने 11 महीनों में कानून का राज स्थापित किया है। कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद में मेट्रो चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
उन्होंने ने कहा कि उद्योगों की स्थापना से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेगें। इसके लिए उद्योगपतियों का एक ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कि 'ईज आफ डूइंग' के लिए सभी काम चल रहे हैं। डिजिटल काम भी चल रहा है। इसके अलावा कुटीर उद्योग और वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी अमेरिका दौरा रद्द कर भारत लौटे, पहलगाम हमले पर CWC की बैठक में होंगे शामिल

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले पर आज सर्वदलीय बैठक, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

अगला लेख
More