नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में बुधवार को जामिया नगर थाने में सरेंडर किया। अमानतुल्लाह ने सरेंडर करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है।
उन्होंने भाजपा पर दिल्ली की आप सरकार को अस्थिर किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के मंत्री तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि प्रकाश की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कल मामला दर्ज किया था। अमानतुल्लाह के घर के आसपास कल रात से ही पुलिस बलों को तैनात किया गया था। (वार्ता)