Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

हमें फॉलो करें योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
, रविवार, 4 सितम्बर 2022 (22:56 IST)
नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हालांकि कहा कि वे मोर्चा के एक ‘सिपाही’ बने रहेंगे। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण अन्य आंदोलनों से जुड़ना बताया है।
 
एसकेएम ने यहां गुरुद्वारा रकाबगंज में एक संवाददाता सम्मेलन में यादव के त्यागपत्र को सार्वजनिक किया। यादव ने पत्र में कहा है कि वे अब एसकेएम की समन्वय समिति में नहीं रहेंगे।
 
यादव ने एसकेएम को लिखे अपने पत्र में कहा है कि मैं अब एसकेएम की समन्वय समिति का सदस्य होने की जिम्मेदारी नहीं उठा पाऊंगा। यह महत्वपूर्ण है कि सभी जन आंदोलनों और विपक्षी राजनीतिक दलों की ऊर्जा को किसान विरोधी मोदी (नरेंद्र मोदी) सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए जोड़ा जाये। इसके लिए मैं किसान आंदोलन के अलावा अन्य आंदोलनों के संपर्क में हूं।
 
उन्होंने कहा कि मेरी इस प्राथमिकता को देखते हुए एसकेएम समन्वय समिति की जिम्मेदारी निभाना मेरे लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने किसान संगठन से अपील की कि उन्हें उनकी जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘जय किसान आंदोलन’ के एक सदस्य होने के नाते, वे हमेशा एसकेएम के एक ‘सिपाही’ बने रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि ‘मेरी जगह ‘जय किसान आंदोलन’ के अध्यक्ष अवीक साहा इस जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।’एसकेएम की एक राष्ट्रीय आमसभा की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें किसान नेताओं दर्शन पाल, राकेश टिकैत सहित अन्य मौजूद थे।
 
एसकेएम ने एक बयान में कहा कि एसकेएम ने 26 नवंबर को प्रत्येक राज्य में रैलियां आयोजित करने और उन राज्यों के राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने का भी फैसला किया।
 
बयान के अनुसार 2021 में उसी दिन हुई लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में एसकेएम 3 अक्टूबर को ‘काला दिवस’ मनाएगा।
 
बयान में कहा गया है कि देश में हर जगह इसे काला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए और केंद्र सरकार का पुतला जलाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्योगपति सायरस मिस्‍त्री नहीं रहे, सड़क हादसे में मौत