Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Yes Bank Case : राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा, कोरोना से संक्रमित होने का डर

हमें फॉलो करें Yes Bank Case : राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा, कोरोना से संक्रमित होने का डर
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (23:56 IST)
मुंबई। धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि उनके वकील ने शुक्रवार को अदालत से कहा कि वे जेल में आसानी से कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राणा कपूर को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था और जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत की मांग नहीं किए जाने पर 2 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पूर्व में दी गई हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने येस बैंक के अपदस्थ पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक 62 वर्षीय कपूर को अदालत के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने जब पूछा कि उन्हें कोई शिकायत है तो कपूर ने कहा कि वे गत छह-सात साल से दमा के मरीज हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है एवं वे अवसाद से ग्रस्त हैं।

कपूर के वकील अब्बाद पोंडा ने कहा कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाला व्यक्ति आसानी से कोरोना वायरस का शिकार हो सकता है। कपूर को बड़ी कोठरी में रखने का अनुरोध करते हुए वकील ने कहा, वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। अगर उन्हें वहां (जेल) भेजा जाता है तो संक्रमित हो सकते हैं जो बहुत ही गंभीर होगा।

अदालत ने कहा कि जेल प्रशासन उनकी ठीक से देखभाल करेगी और चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर दवाएं उपलब्ध कराएगा। न्यायाधीश परशुराम जाधव ने कहा कि चूंकि ईडी को पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है इसलिए कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

ईडी के मुताबिक, कपूर के कार्यकाल में 30 हजार करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, जिनमें से 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण डूब गया। उन पर और भी अनियमितताएं करने का आरोप है। उनके वकील ने कहा, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी कपूर के खिलाफ जांच कर रही है और सीबीआई अदालत के समक्ष पेश करने का वारंट हासिल कर चुकी है। सीबीआई भी कपूर की हिरासत चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गायिका कनिका कपूर Corona virus से संक्रमित, कई हस्तियों को महंगी पड़ी पार्टी