Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

और उलझा बुराड़ी का रहस्य, 11 मौतों में महिला तांत्रिक का क्या कनेक्शन?

हमें फॉलो करें और उलझा बुराड़ी का रहस्य, 11 मौतों में महिला तांत्रिक का क्या कनेक्शन?
, शनिवार, 7 जुलाई 2018 (13:15 IST)
बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला तांत्रिक को हिरासत में लिया है। पुलिस को महिला तांत्रिक से पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। 
 
क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को हरित विहार से एक महिला तांत्रिक गीता माता को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गीता लंबे समय से पूरे तंत्र-मंत्र से जुड़ी है और मरने वाले 11 लोगों में से एक ललित को भी जानती थी। हालांकि पूछताछ में गीता माता ने इस मामले में किसी भूमिका से इंकार किया है।
 
हिरासत में ली गई गीता गुरुवार को एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा करती हुई दिखाई दी थी कि 7 जुलाई को ललित तांत्रिक क्रिया के लिए उससे मिलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पूरे परिवार की मौत हो गई। 
 
पुलिस अब महिला तांत्रिक से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसे मृत परिवार की आत्महत्या की योजना के बारे में पता था? यह भी पता लगाने का प्रयास किए जा रहे हैं ‍कि क्या कभी ललित या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने इस तरह का कोई संकेत दिया था। 
 
4-5 महीनों के कॉल रिकॉर्ड पर पुलिस की नजर : दिल्ली पुलिस बुराड़ी सामूहिक मौत मामले से जुड़े परिवार के 11 सदस्यों का कॉल विवरण रिकॉर्ड खंगाल रही है, जो रविवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि परिवार के इन 11 सदस्यों से फोन पर बात करने वालों को बुलाकर पुलिस पूछताछ करेगी।
 
इन मौतों के सिलसिले में पुलिस अब तक परिवार के रिश्तेदारों और पड़ोसियों समेत 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस परिवार के 11 सदस्यों के कॉल रिकॉर्डों की जांच कर रही है।
 
सीडीआर रिपोर्ट में पुलिस का फोकस अंतिम 4-5 महीनों के कॉल रिकॉर्ड पर ज्यादा है। यह वह अवधि है, जिस दौरान पुलिस द्वारा उसके घर से जब्त किए गए दस्तावेज व नोट लिखे गए हैं। उस नोट में बड तपस्या या बरगद के पेड़ की पूजा की विधि के बारे में लिखा हुआ है, जिसे शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को करने की बात लिखा हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह घर के 11 में से 10 सदस्य छत में लगी लोहे की छड़ों से लटके हुए मिले जबकि घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य 77 वर्षीय नारायण देवी घर के किसी अन्य कमरे में फर्श पर मृत मिली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIIFA WC 2018: इंग्लैंड के इस मैच को देखने के लिए लोगों ने अपनी शादी की तारीखें बदलीं