उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 के अंत में ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा था। उस समय उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो ईडी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करेंगे।ED के झूठ का पर्दाफ़ाश करेंगे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023
अग्रिम कार्यवाही के लिये भारत सरकार के वित्त सचिव को मेरा पत्र। pic.twitter.com/84f9NLk9Id
कुछ मीडिया खबरों में कहा गया है कि दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में AAP के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया है। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।ED मतलब “Entertainment Department”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 2, 2023
झूठ दुष्प्रचार और फ़रेब के दम पर अब @raghav_chadha को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
ED को अपना दफ़्तर BJP कार्यालय में शिफ्ट कर लेना चाहिये। https://t.co/5Tho87pMnV