अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, आप भारत माता रखवाले नहीं हो। आप भारत माता के हत्यारे हो। आप देशद्रोही हैं। एक मेरी मां यहां बैठी है। दूसरी मां को मणिपुर में मारा है।
हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है। सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है। मोदी देश की आवाज नहीं सुनते। बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। तुम देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो।
राहुल गांधी के इस बयान पर स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें टोका, और भारत माता की हत्या जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी। स्पीकर की हिदायत पर राहुल गांधी बोले- मैं अपनी मां की बात कर रहा हूं, भारत माता मेरी मां है।
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें वापस लोकसभा में सांसद के तौर पर बहाल किया। राहुल गांधी ने अदानी का जिक्र करते हुए उन्होंने ओम बिड़ला से माफी मांगी और कहा कि पिछले भाषण में वो अदानी पर बोले थे इससे शायद उन्हें (बिड़ला) और बीजेपी को कष्ट हुआ है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषण से बीजेपी के नेताओं को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अदानी पर नहीं बोलने जा रहे हैं क्योंकि ये दूसरी डायरेक्शन में है जिस वक्त भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अपना भाषण शुरू किया तब राहुल गांधी संसद से निकलकर जा चुके थे। बताया जा रहा है राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं।
Edited by navin rangiyal