Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या है Jio Air Fiber, कितनी होगी कीमत?

हमें फॉलो करें jio air fiber
, सोमवार, 28 अगस्त 2023 (14:57 IST)
इन दिनों जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) की जमकर चर्चा हो रही है। लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार है। माना जा रहा है कि रिलायंस अपने एक इवेंट में Jio Air Fiber को भी लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसे लॉन्‍च किया जाएगा।

बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से जियो एयर फाइबर की जानकारी पिछले साल की एजीएम मीटिंग में दी गई थी। जियो के फैंस बेसब्री से इस डिवाइस का इंतजार कर रहे हैं। AGM 2022 के बाद से Jio Air Fiber को लेकर जियो की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्‍द ही इस डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।

क्या है Jio Air Fiber: आपको बता दें कि जियो का Jio AirFiber डिवाइस एक पोर्टेबल डिवाइस है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह डिवाइस बिना तार के वायरलेस तरीके से हमें इंटरनेट की सुविधा देगा। बताया जा रहा है कि जियो इसमें 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी, जिससे यूजर्स को इंटरनेट की तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। Jio Air Fiber से हमें 1Gbps तक की तेज स्पीड मिल सकती है।

क्‍या होगी कीमत : हालांकि अभी JioAirFiber की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अगर जियो के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो कंपनी इससे काफी सस्ते दाम में उपलब्ध करा सकती है। इस डिवाइस में कई तरह की कनेक्टिविटी सुविधाएं भी मिलेंगी। आप जियो एयर फाइबर में सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे और साथ ही इसमें सेट-टॉप बॉक्स भी लगा सकते हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो एयर फाइबर गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा : मुकेश अंबानी