Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेजी से गिरे दाम, कर्नाटक में टमाटर 20 रुपए किलो, इंदौर में भी नीचे आया

हमें फॉलो करें तेजी से गिरे दाम, कर्नाटक में टमाटर 20 रुपए किलो, इंदौर में भी नीचे आया
बेंगलुरु/इंदौर , सोमवार, 28 अगस्त 2023 (14:01 IST)
कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। दूसरी ओर, इंदौर में भी टमाटर खेरची में 30 रुपए किलो के आसपास पहुंच गया है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक मैसुरु एपीएमसी (कृषि उत्पाद विपणन समिति) में टमाटर की कीमत रविवार को घटकर 14 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
मैसुरु एपीएमसी के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने संपर्क किए जाने पर फोन कहा कि आपूर्ति में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
 
बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है।
 
कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले महीने मैसुरु एपीएमसी में थोक दर पर टमाटर की सबसे अधिक कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपये के आस पास है।
webdunia
और घटेंगे दाम : दूसरी ओर, इंदौर में भी टमाटर के दाम नीचे आ गए हैं। टमाटर के थोक व्यापारी बलराम मौर्य ने वेबदुनिया को बताया कि शहर में टमाटर का थोक भाव 25 रुपए किलो के आसपास बिक रहा है, जबकि खेरची में यह 30 रुपए प्रतिकिलो के आसपास आ गया है। मौर्य ने बताया कि आने वाले समय बाजार में स्थानीय आवक भी शुरू हो जाएगी, इसलिए टमाटर के दाम और नीचे आ सकते हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं नंबी नारायण जिन पर लगा था जासूसी का आरोप, जिनका दावा- पहले की सरकारें नहीं करती थी ISRO पर भरोसा