कांग्रेस के भ्रष्टाचार की दुकान को लेकर क्या बोले किरेन रीजीजू

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (19:14 IST)
Kiren Rijiju's target on Congress: विपक्षी 'इंडिया' (India) गठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ नए उत्साह के साथ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार का संकल्प ही विपक्षी नेताओं के एकजुट होने और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले तेज करने का एकमात्र कारण है।
 
रीजीजू ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और निसिथ प्रमाणिक के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता संगीता सिंह देव के साथ यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 351 करोड़ रुपए की बरामदगी विपक्षी नेताओं के भ्रष्टाचार की श्रृंखला को आगे बढ़ाती है।
 
उन्होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली सहित विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज हैं। कांग्रेस द्वारा खोली गई भ्रष्टाचार की कई दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
 
'इंडिया' गठबंधन भ्रष्ट लोगों का संघ : रीजीजू ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि आईएनडीआई गठबंधन के एक साथ आने का लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह भ्रष्ट लोगों द्वारा भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए भ्रष्ट लोगों का संघ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार वाली पार्टी कहा जाना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जड़ है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साहू के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 351 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई और यह देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा एक कार्रवाई में की गई अब तक की सबसे ज्यादा बरामदगी है।
 
ईमानदार कहने वाली पार्टी के कई नेता जेल में : रीजीजू ने आगे कहा कि बेंगलुरु में एक कांग्रेस नेता के रिश्तेदार से 42 करोड़ रुपए बरामद किए गए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल हैं, तमिलनाडु में मंत्री सेंथिल बालाजी जेल में हैं और खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाली पार्टी के कई नेता जेल में हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को कई गारंटी दी हैं जिनमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना, इसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करना शामिल है।
 
रीजीजू ने कहा कि एक और गारंटी हर भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की थी इसलिए आपने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके दोस्तों को मोदी से बहुत नफरत करते देखा होगा। उनका गुस्सा भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण है। कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा, क्योंकि पार्टी भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा देने के सिद्धांत में विश्वास करती है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह उनकी नीति है। लूटना और दूसरों को लूटने देना। रीजीजू ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के कई घोटाले सामने आने के बाद मतदाताओं ने उन्हें खारिज कर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Greater Noida: ऑटोरिक्शा में रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटा, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Operation Sindoor के बाद प्रियंका गांधी का बयान, कहा जवानों की शहादत के लिए हम सब आपके ऋणी रहेंगे

हमारे सशस्त्र बलों के पराक्रम से पाकिस्तान ने घुटने टेके : धामी

Chhattisgarh: रायपुर जिले में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

अगला लेख