Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धीरज साहू मामले से कांग्रेस ने झाड़ा पल्‍ला, कहा- जब्त नकदी से हमारा कोई संबंध नहीं

हमें फॉलो करें धीरज साहू मामले से कांग्रेस ने झाड़ा पल्‍ला, कहा- जब्त नकदी से हमारा कोई संबंध नहीं
नई दिल्ली , सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (20:44 IST)
Congress's statement regarding Dheeraj Prasad Sahu case : कांग्रेस ने सोमवार को फिर कहा कि उसके राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से संबंधित परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की जब्ती से उसका कोई लेना-देना नहीं है तथा इस विषय पर खुद साहू जवाब देंगे। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी यही कहा था।
webdunia
साहू के परिवार के स्वामित्व वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर अधिकारियों द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान 351 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा, मैंने अपने जीवन में 350 करोड़ रुपए नहीं देखे। अगर आप पूछेंगे कि 350 करोड़ में कितने शून्य होते हैं तो मुझे गिनना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका इस जब्ती से कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में सिर्फ साहू को स्पष्टीकरण देना है। चिदंबरम ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के कारोबार से पार्टी का संबंध नहीं होता है। इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि साहू के परिसरों से नकदी की जब्ती से पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 900 रुपए लुढ़का, चांदी 200 रुपए फिसली