मौसम अपडेट : बर्फबारी और शीतलहर के कारण उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी...

Webdunia
शनिवार, 5 जनवरी 2019 (10:28 IST)
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर से मैदानी इलाकों में भी सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को हल्की राहत है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं।

पहाड़ी राज्यों में बारिश के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित समूचे उत्तर भारत में लोगों का सुबह और रात के समय घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। हरियाणा में दो और उत्तर प्रदेश में तो दस लोगों की जान चली गई है। कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कई उड़ानें रद्द की जा रही हैं, कई ट्रेनों को भी रद किया जा रहा है। बफर्बारी के चलते वादी के पवर्तीय इलाकों में हिमस्खलन का खतरा फिर से मंडरा रहा है। आने वाले दिनों कोहरा और घना होगा और परेशान भी करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 से 7 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है।

यदि बारिश होती है तो सात-आठ जनवरी को एयरपोर्ट क्षेत्र में घना कोहरा पड़ सकता है, इसलिए मौसम को देखते हुए यात्री आगामी सफर की योजना बनाएं। स्काईमेट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) बना हुआ है।

इससे शनिवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश होगी। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है। इससे रविवार और सोमवार को प्रदूषण भी कम ही रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और अधिक गिरावट आएगी।

ट्रेन सेवाएं स्थगित : कश्मीर घाटी में भारी हिमपात और रेल पटरियों पर बर्फ जमा हो जाने के कारण शनिवार को ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में लगातार हिमपात हो रहा है और रेल पटरियां बर्फ से ढंक गई हैं, जिसके कारण ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने तथा पटरियों पर जमी बर्फ हटाए जाने के बाद ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जा सकेंगी। इससे पहले गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के बाद सुरक्षा कारणों से शुक्रवार को इस क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि उत्तरी कश्मीर में ट्रेनें निर्धारित समय पर चलीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More