मौसम अपडेट : अगले 24 घंटे देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2018 (22:48 IST)
पुणे। मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार तथा उत्तरप्रदेश में भी गरज के साछ छींटे पड़ने की संभावना है।

हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्ष्द्वीप में तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

इस दौरान ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु तथा केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इस दौरान मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में विभिन्न जगहों पर धूल भरी आंधी या गरज से साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पश्चिम तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में, पश्चिमी मध्यप्रदेश, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में इस दौरान गर्म हवा चलने के आसार हैं।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई या गजर के साथ छींटे पड़े। इसके साथ ही असम, मेघालय, गांगेय पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर में भी बारिश हुई या गरज के साथ छींटे पड़े।

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, पश्चिम उत्तरप्रदेश, तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण पूर्व कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बारिश हुई या गजर के साथ छींटे पड़े। अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रॉयलसीमा और तमिलनाडु में भी विभिन्न जगहों पर बारिश हुई या गरज के साथ छींटे पड़े। राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्ष्यद्वीप में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More