Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शौचालय के पानी से बनाता था चाय, मिली यह सजा

हमें फॉलो करें शौचालय के पानी से बनाता था चाय, मिली यह सजा
हैदराबाद , गुरुवार, 3 मई 2018 (08:06 IST)
हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि ट्रेन के शौचालय के पानी का इस्तेमाल कर चाय बनाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने एक वेंडिंग कांट्रैक्टर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
 
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से फैल रहे वीडियो में एक वेंडर को चाय / कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि डिब्बों में शौचालय के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था।
 
वीडियो के सामने आने और वायरल होने के कुछ दिन बाद जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना पिछले साल दिसंबर में यहां के सिकंदरबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल - हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस पर हुई। 
 
एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमाशंकर कुमार ने कहा कि जांच के बाद सिकंदराबाद एवं काजीपेट के बीच के खंड पर काम करने वाले ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। चिह्नित वेंडर शिवप्रसाद के अंतर्गत कार्यरत था। शिवप्रसाद पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी के मंत्री ने जिन्ना को बताया महापुरुष, एएमयू में बवाल